टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

साइंस एंड टेक्नोलॉजी है अनुसंधान से समाधान का अस्त्र : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने किया देश के पहले केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया

नई दिल्ली: साइंस एंड टेक्नोलॉजी और साथ ही इनोवेशन के दम पर आज दुनिया के कई देश विकास के नए मॉडल सेट कर रहे हैं। यह ऐसा सेक्टर है जिसमें हर तरह की चुनौतियों से निपटने का रास्ता मौजूद है और इसलिए भारत में भी केंद्र और राज्यों के मध्य विज्ञान प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर आपसी सहयोग को बढ़ावा देना जरूरी समझा गया है। इसी विजन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 सितंबर यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 10-11 सितंबर, 2022 को साइंस सिटी, अहमदाबाद में किया जा रहा है।

इसमें साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन ( एसटीआई विज़न) दृष्टिकोण 2047; राज्यों में एसटीआई के लिए भविष्य के विकास के रास्ते और नजरिया; स्वास्थ्य – सभी के लिए डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल; 2030 तक अनुसंधान एवं विकास में निजी क्षेत्र के निवेश को दोगुना करना; कृषि-किसानों की आय में सुधार के लिए तकनीकी हस्तक्षेप जैसे विभिन्न विषयों पर सत्र शामिल हैं।

पीएमओ ने बताया कि देश में नवाचार और उद्यमिता को सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन है। PMO का कहना है कि सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी संघवाद के जरिये केंद्र और राज्य के बीच समन्वय तथा सहयोग तंत्र को मजबूत बनाना और पूरे देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (एसटीआई) के लिए एक सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है।

Related Articles

Back to top button