पंजाब
पंजाब युवा कांग्रेस के 2 उप-प्रधानों को कारण बताओ नोटिस, जानें क्यों..
चंडीगढ़: पंजाब युवा कांग्रेस के 2 उप-प्रधानों उदयवीर सिंह ढिल्लों और अक्षय शर्मा को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पंजाब युवा कांग्रेस के प्रभारी अजय छिक्कारा ने दोनों से 2 दिन में जवाब मांगा है।
दोनों पर आरोप है कि पंजाब युवा कांग्रेस की पहली कार्यकारिणी बैठक जिसमें प्रभारी कृष्णा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग भी आए थे, दोनों वरिष्ठ नेताओं के बार-बार बुलाने पर भी अनुशासनहीनता की। उन पर कांग्रेस और युवा कांग्रेस में आपसी मुद्दों को पार्टी प्लेटफार्म पर रखने की बजाय मीडिया से बात करने का भी आरोप है। कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि वह लगातार युवा कांग्रेस के चुनाव पर सवाल उठा रहे हैं जबकि नतीजा घोषित करने से पहले ही उनके संशय दूर करने के लिए बात करने को बुलाया गया था।