अन्तर्राष्ट्रीय

जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर जबरदस्त फायरिंग, बैरियर तोड़कर रनवे पर पहुंचा ‘सिरफिरा’, सभी उड़ानें रद्द

बर्लिन: उत्तरी जर्मनी (Germany) के हैमबर्ग (Hamburgh) शहर में एक वाहन के सुरक्षा घेरे को तोड़कर हवाई अड्डा परिसर में घुसने के बाद शनिवार रात को हवाई अड्डा यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया और उड़ानें रद्द कर दी गयीं। जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए ने यह जानकारी दी।

संघीय पुलिस ने बताया कि एक हथियारबंद व्यक्ति अपने वाहन पर सवार होकर एक प्रवेश द्वार से घुसा और उसने हवा में दो बार गोली चलाईं। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी की पत्नी ने एक बच्चे की अपहरण की आशंका को लेकर पहले उनसे संपर्क किया था।

कई स्थानीय जर्मन मीडिया संगठनों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की कार में दो बच्चे थे। संघीय पुलिस प्रवक्ता थॉमस गर्बर्ट ने डीपीए को बताया कि बड़ी संख्या में राज्य और संघीय पुलिस के अधिकारी घटनास्थल और वाहन के आसपास मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button