ज्ञान भंडार

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री इगोर माटोविक हुए कोरोना संक्रमित

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री इगोर माटोविक हुए कोरोना संक्रमित
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री इगोर माटोविक हुए कोरोना संक्रमित

स्लोवाकिया: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री इगोर माटोविक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सरकार के प्रेस विभाग की ओर से यह जानकारी मीडिया को दी गई है।

माटोविक ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी देते हुए बताया है कि अब मैं आप सबमें से एक हूं। मैं अब क्रिसमस की छुट्टी अस्पताल के लोगों की मदद करके बिताऊंगा। अब मेरी योजनाएं थोड़ी अलग होंगी। इसके साथ ही उन्होंने एक टेक्स्ट मेसेज का स्क्रीनशॉट भी अटैच किया है, जिसमें उनके टेस्ट का रिजल्ट है।

सरकार के प्रेस विभाग ने मीडिया को बताया है कि गुरुवार को माटोविक के टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे।

यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें

साथ ही इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने सभी मंत्रियों से अपना टेस्ट कराने के लिए कहा है। दरअसल इससे एक हफ्ते पहले माटोविक यूरोपीय यूनियन (ईयू) के एक समिट में शामिल हुए थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्लोवाकिया की उप प्रधानमंत्री वेरोनिका रेमीसोवा और रक्षा मंत्री जारोसलाव नाड भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button