उत्तर प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत अब तक 4150 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित

लखनऊ: प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा, जे.ई.ई., नीट, एन.डी.ए., सी.डी.एस. इत्यादि के लिए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साक्षात व ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित है।

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने योजना के संबंध में बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 4150 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा चुका है। श्री शास्त्री ने बताया कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय वाले परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है।

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित परीक्षाओं के स्तर समय-समय पर परिवर्तित होते पाठयक्रमों के अनुरूप विषय विशेषज्ञों के अनुसार समुचित प्रशिक्षण व शिक्षा प्रदान की जाती है।

Related Articles

Back to top button