टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में छठ से पहले श्रद्धालुओं के लिए आज से शुरू होगा विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान

राजधानी में छठ महापर्व के पहले कोरोना महामारी के खतरे को कम करने के लिए आज से 10,000 लोगों के लिए एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. छठ महापर्व में कोरोना के खतरे को कम करने के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज बुराड़ी के पास कादीपुर से विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमें छठ पूजा सावधानी के साथ मनानी है इसलिए कल (मंगलवार) से ‘छठ व्रत विशेष टीकाकरण अभियान’ शुरू किया जाएगा.

इस अभियान में छठ पूजा करने वाले 10,000 ऐसे श्रद्धालुओं का टीकाकरण किया जाएगा जो किसी कारण से टीका नहीं लगवा सके.” तिवारी ने कहा कि नगर निगमों की मदद से पार्टी के पार्षद हर इलाके का दौरा करेंगे और ऐसे लोगों की पहचान करेंगे, जिन्हें कोविड-19 का टीका किसी कारण वश नहीं लग पाया था. उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम एक गैर-सरकारी संगठन के सहयोग से चलाया जाएगा. तिवारी ने यह भी कहा कि भाजपा के सभी पार्षद और तीनों नगर निगम के कर्मचारी जल्द ही छठ घाटों की सफाई शुरू करेंगे.

शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली ने एक अनोखा मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल राजधानी दिल्ली में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन देने में दो करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस साल जनवरी में दिल्ली में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई थी. जिसके बाद से राजधानी में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया गया. कोविन डैशबोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तीन बजे तक दिल्ली में 2 करोड़ 22 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके थे.

Related Articles

Back to top button