टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

कोरोना के प्रकोप के बीच शेयर बाजारों में गिरावट

मुंबई। कोरोना वायरस (कोविड 19) के विश्व में बढ़ते प्रकोप के बीच सोमवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक हजार अंक से और निफ्टी 250 अंक टूट गए। शुक्रवार के 29815.59 अंक की तुलना में सेंसेक्स 29226.56 अंक पर 590 अंक नीचा खुला और 1100 अंक गिरकर 28708.83 अंक तक गिरा और फिलहाल 29238.72 अंक पर 577 अंक नीचे है।

निफ्टी भी 250 तक गिरने के बाद 8491.25 अंक पर 169 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। रुपये में भी आई गिरावट। सोमवार को रुपया भी शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 33 पैसा टूटकर 75.18 पर पहुंच गया। निवेशकों में यह आशंका बनी है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों के लॉकडाउन अभी लंबा खिंच सकता है और इसकी वजह से अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान हो सकता है।

जापान के निक्केई में 3.2 फीसदी, दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में 2.7 फीसदी की गिरावट देखी गई। सउदी अरब और रूस के बीच प्राइस वॉर मेंं किसी तरह की नरमी का संकेत न मिलने की वजह से कच्चे तेल का लुढ़कना जारी है। ब्रेंट क्रूड सोमवार को 1.56 डॉलर टूटकर प्रति बैरल 23.37 डॉलर तक पहुंच गया, जबकि यूएस क्रूड का रेट 1.12 डॉलर प्रति बैरल टूटकर 20.39 डॉलर पहुंच गया।

गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मिल रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत समेत दुनिया के अनेक देशों की सरकारों और केंद्रीय बैंकों ने आर्थिक मोर्चे पर राहत के कदम उठाए हैं। ऐसे में बाजार को कोरोना के कहर से उबरने की उम्मीद बनी रहेगी, हालांकि भारतीय शेयर बाजार की चाल विदेशी संकेतों और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से ही तय होगी। कोरोना वायरस के प्रकोप से मिल रही वैश्विक आर्थिक मंदी की आहट के कारण निवेशक फिलहाल सावधानी बरतने की कोशिश करेंगे।

Related Articles

Back to top button