ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू, 4 वकील और 43 सर्वेयर की टीम मौजूद
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एएसआई यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची पहुंची। ASI ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण सुबह सात बजे से शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक 43 सर्वेयर की टीम और 4 वकील सर्वे के लिए परिसर में मौजूद है।
सर्वे कब तक चल सकता है निश्चित नहीं
हिंदू पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि आज ज्ञानवापी सर्वे होगा जो हम लोग के लिए अच्छा है। सर्वे सुबह 7 बजे शुरू होगा और कब तक चलेगा ये कह नहीं सकते।
वाहनों पर लगा प्रतिबंध
काशी क्षेत्र DCP राम सेवक गौतम ने बताया कि ASI द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण के कार्य को देखते हुए किसी भी प्रकार के दो पहिए और चार पहिए वाहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाई गई है। वहां पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है और साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो। सभी श्रद्धालु अच्छी तरह से पूजन-दर्शन कर रहे हैं। सभी मंदिरों में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
ज्ञानवापी परिसर के बाहर लोगों का जवाड़ा
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम सर्वेक्षण के लिए जब आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पहुंची तो उसका वीडियों भी सामने आया है। वीडियो ज्ञानवापी परिसर के बाहर का है। परिसर के बाहर सर्वेक्षण की टीम, सुरक्षा की लिहाज से मौजूद पुलिस वीडियों में दिखाई दे रही है। साथ ही लोगों की भीड़ भी इकट्ठा है। ये वीडियो तब की है जब सर्वेक्षण की टीम सुबह सर्वे के लिए मस्जिद परिसर में पहुंची थी।