State News- राज्यस्पोर्ट्स

टी-20 विश्वकप : विराट के पास इस रिकॉर्ड में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ने का अवसर

स्पोर्ट्स डेस्क : 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी20 विश्वकप का आगाज होगा. टी20 विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है. अब तक कुल छह टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं और सातवां टी20 विश्व कप इस वर्ष बीसीसीआई की कप्तानी में खेला जाना है.

टी20 विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली अकेले ऐसे भारतीय हैं, जो टॉप-5 में हैं. विराट इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप में 85 से ज्यादा की औसत से 700 से ज्यादा रन बनाये हैं. टी20 विश्वकप में श्रीलंका के महेला जयवर्धने इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है.

विराट के पास इस टी20 विश्व कप में जयवर्धने को पीछे छोड़ने का भी अवसर होगा. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर जयवर्धने ने 2007 से 2014 के बीच 31 टी20 विश्व कप मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाये हैं. जयवर्धने के खाते में एक सेंचुरी और छह हाफसेंचुरी दर्ज हैं.

दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 146.73 के स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाये हैं. श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 124.06 के स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए हैं, और इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. विराट ने 2012 में अपना पहला टी20 विश्व कप खेला था. उन्होंने अब तक कुल दो टी20 विश्व कप खेले हैं और इस दौरान 133.04 के स्ट्राइक रेट और 86.33 की औसत के साथ 777 रन बनाए हैं.

विराट ने महज 16 मैचों में भारत की ओर से नौ अर्धशतक लगाये हैं. पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 30 मैचों में 717 रन बनाये हैं. छठे नंबर पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2007 से 2016 के बीच कुल 28 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 673 रन बनाये है.

Related Articles

Back to top button