State News- राज्य

विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम, औली में बर्फबारी जारी, पर्यटकों के चेहरे खिले.

प्रदेश के पहाड़ी जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. चमोली में शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में बर्फबारी जारी है, जिससे यहां का नजारा मनमोहक हो गया है. इसके साथ ही हिमक्रीड़ा स्थल औली में बर्फबारी शुरू होने से नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों के चहरे खिल गए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से बर्फबारी का दीदार करने सैकड़ों पर्यटक औली पहुंचे हैं.

केदारनाथ में हल्की बर्फबारी : केदारनाथ धाम में रविवार दोपहर हल्की बर्फबारी हुई। सीजन की दूसरी बर्फबारी से धाम में न्यूनतम तापमान चार डिग्री पर पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान सोलह डिग्री दर्ज किया गया। केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने बताया कि रविवार दोपहर दो बजे करीब केदारनाथ में बर्फबारी हुई।

सेना की चौकियों में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी : उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चीन सीमा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों में भी सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। सुबह से ही दुंग, बमरास, ओल्ड दुंग चौकियों में बर्फबारी जारी रही। चौकियों के आसपास बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। इन चौकियों में तापमान माइनस में पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button