अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय

शख्स को DNA टेस्ट पड़ा भारी, जिसे समझ रहे थे अपना बेटा वह निकला किसी और का…

नयी दिल्ली: दुनियाभर से ऐसी कई ख़बरें सामने आती है, जिसे देख आप हैरान रह जाते है। अब ऐसी हैरान कर देने के वाली एक खबर सामने आई है। दरअसल, एक शख्स ने अपने परिवार का डीएनए टेस्ट (DNA Test) कराया। लेकिन, जब इस शख्स ने रिपोर्ट देखी वह हैरान हो गया। डीएनए टेस्ट (DNA Test) की रिपोर्ट से पता चला कि, कपल आज तक जिस लड़के को अपना बेटा समझ रहे थे, असल में उसका बायोलॉजिकल पिता कोई और ही है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कपल डोना जॉनसन और वनेर जॉनसन के साथ ऐसा हुआ। यह कपल जिस बच्चे को अपना बेटा मानते थे, उसका पिता कोई और है। यह बात काफी हैरान कर देने वाली है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, डोना जॉनसन और वनेर जॉनसन 23andMe की एक डीएनए टेस्ट रिपोर्ट के बाद चौंक गए थे कि टिम जॉनसन दंपति के बेटे नहीं थे। ’23andMe Test’ अमेरिका में DNA टेस्ट और जेनेटिक सर्विस प्रदान करती है। टेस्ट रिपोर्ट देखने के बाद कपल को पता चला कि आईवीएफ क्लीनिक (IVF) ने उनके स्पर्म में बदलाव किया है, जिसके चलते ऐसा हुआ। वास्तव में, डोना और वेनर जिस आईवीएफ क्लिनिक में गए थे, उन्होंने गलती से स्पर्म बदल दिए। DNA जांच में खुलासा हुआ कि टिम के बायोलॉजिकल पिता डेविड मैक्‍नेल हैं।

उटाह (यूएसए) में रहने वाली डोना और वनेर ने डीएनए जांच के लिए अपने पूरे परिवार का डीएनए 23andMe कंपनी को दिया था। उस समय यह कंपनी एक ऑफर दे रही थी। इस टेस्‍ट में कपल का बेटा Vanner III और टिम भी शामिल था। डीएनए टेस्ट में टिम के पिता की पहचान ‘अज्ञात’ लिखी गई थी। यह देखकर पिता वनेर को विश्वास नहीं हुआ।

इसके बाद एक साल तक और जांच चली जिसमें खुलासा हुआ कि, आईवीएफ क्लिनिक ने डोना को गर्भ धारण करने के लिए किसी और के स्पर्म का इस्तेमाल किया था। डीएनए परीक्षण से पता चला कि बेटे टिम का जन्म डेविड मैकनील ने किया था। पत्नी के गर्भ के दौरान आईवीएफ क्लीनिक की गलती से स्पर्म बदल दिया गया था। बाद में जिस शख्स का स्पर्म इस्तेमाल किया गया था वह भी मिल गया।

Related Articles

Back to top button