कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी ने गरीब बच्चों में बांटी दिवाली की खुशियां, मासूमों को दी मुस्कान
मुज़फ्फरनगर। अब से पहले आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही गरीब बच्चे खुश हो जाते थे, लेकिन इस बार चरथावल पुलिस ने ऐसे गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए उनकी बस्ती और मोहल्लों में जाकर पटाखे और मिठाइयों का वितरण किया.
पटाखे और मिठाई पाकर ये बच्चे गदगद हो गए दिवाली पर गरीब बच्चों का मन भी दीवाली में पटाखे जलाकर मिठाई खाने का होता है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण ऐसे घरों के बच्चे अपना मन मार कर रह जाते हैं. अब से पहले आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही गरीब बच्चे खुश हो जाते थे ऐसे में चरथावल पुलिस ऐसे गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए उनकी बस्ती और मोहल्ले तक पहुंची. यहां बच्चों को पटाखे व मिठाई का वितरण किया गया.
पटाखे और मिठाई पाकर ये बच्चे गदगद हो गए चरथावल कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी,एसआई शिव सिंह नागर, कांस्टेबल गौरव पुनिया,कांस्टेबल राहुल आदि ने गरीब बच्चों को पटाखे व मिठाई का वितरण किया।पटाखे और मिठाई पाकर ये बच्चे गदगद हो गए।