राज्य

जल्द भागलपुर दुमका रेलखंड पर 90 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव

भागलपुर: भागलपुर दुमका रेलखंड पर भी अगले कुछ दिनों में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मालदा रेल मंडल ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेज दिया है। पहले चरण में भागलपुर से मंदारहिल स्टेशन के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए प्रस्ताव दिया गया है। इसके बाद मंदारहिल से दुमका तक के ट्रैक की स्पीड बढ़ाने का प्रस्ताव दिया जाएगा।

भागलपुर मंदारहिल रेलखंड पर अभी ट्रेनें अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इससे अधिक रफ्तार की अनुमति नहीं है। इसमें भी कुछ जगहों पर काउशन है। मंदारहिल से दुमका के बीच अभी 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार है। इस सेक्शन में भी रफ्तार बढ़ाकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे करायी जाएगी।

ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से ट्रेनों की रनिंग टाइम घट जाएगी। अभी लगभग आधा घंटा अधिक समय लग रहा है। भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, कविगुरु एक्सप्रेस सहित अन्य पैसेंजर ट्रेनें चलती है। ट्रैक की स्पीड बढ़ जाने से इन ट्रेनों का रनिंग टाइम घट जाएगा।

भागलपुर से गोड्डा और हावड़ा जाने वाली ट्रेनें कम समय में गंतव्य तक पहुंचा देगी। इस रेलखंड से जुड़े पीडब्ल्यूआई इंजीनियर की मानें तो इस पूरे रेलखंड पर पटरी बदलने का काम पूरा कर लिया गया है। अब कुछ अन्य कार्य हैं जो कराये जा रहे हैं। इसके बाद ट्रेन की स्पीड बढ़ायी जा सकती है। दुमका रेलखंड पर पुरानी पटरी होने के कारण हावड़ा की शार्ट रूट होने के बावजूद ट्रेन यात्रा लंबी होती थी।

Related Articles

Back to top button