टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मणिपुर में IED विस्फोट की चपेट में आने से आईटीबीपी के दो जवान घायल

नई दिल्ली: मणिपुर (Manipur) में रविवार को एक आईईडी विस्फोट (IED blast) की चपेट में आने से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मणिपुर में विधानसभा चुनाव के तहत दो चरणों में 28 फरवरी और पांच मार्च को मतदान होना है। मतगणना 10 मार्च को होगी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी इम्फाल से करीब 45 किलोमीटर दूर काकचिंग जिले के वांगू टेरा इलाके में रात करीब आठ बजे हुई। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में कांस्टेबल गौरव राय और गिरिजा शंकर घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि आईटीबीपी का एक दल राज्य पुलिस के एक जवान के साथ इलाके में गश्त कर रहा था और इसी दौरान यह विस्फोट हुआ। ये जवान राज्य में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात आईटीबीपी बटालियन का हिस्सा हैं। काकचिंग के सिविल अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Related Articles

Back to top button