अन्तर्राष्ट्रीय

रूसी हमले के बीच यूरोपीय यूनियन में शामिल होगा यूक्रेन, जेलेंस्की ने आवेदन पर किए हस्ताक्षर

कीव। रूसी हमले (Russian attack) के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President of Ukraine Volodymyr Zelensky) ने यूक्रेन (Ukraine) को यूरोपीय यूनियन(European Union) में शामिल करने के आवेदन पर हस्ताक्षर किए. यूक्रेन के संसद ने इसकी जानकारी दी. इतना ही नहीं यूक्रेन (Ukraine) ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया. उधर, यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमगल (Ukrainian Prime Minister Denis Shmygal) ने कहा कि यह यूक्रेन और यहां के नागरिकों की पसंद है. हम इससे कहीं ज्यादा के लायक हैं.

यूक्रेन पर हमले के बाद यूरोपीय संघ ने रूस पर नाराजगी जताई थी. इसके बाद यूरोपीय संघ ने रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंधों का ऐलान किया. रूस के बैंकिंक सिस्टम को SWIFT से बाहर करने का ऐलान किया है. इसके अलावा रूस के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को भी बंद कर दिया है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. यूरोपीय संघ ने कहा है कि वह यूक्रेन को जल्दी ही हथियार मुहैया कराना चाहता है. यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वोन देर लेयेन ने कहा कि यह एक इतिहास बदलने वाला समय है.

इससे पहले यूक्रेन ने यूएन के आपातकालीन सत्र में कहा कि अब तक रूसी हमलों में 16 बच्चों समेत 352 लोगों की मौत हो गई. ये संख्या लगातार बढ़ रही है. रूस की ओर से हमले जारी हैं. इस जंग में रूस के सैनिकों को भी नुकसान पहुंच रहा है. हजारों रूसी सैनिक अपनी जान गंवा चुके हैं. यूक्रेन के खिलाफ इस हमले को रोकें. हम रूस से बिना शर्त अपनी सेना वापस लेने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के पालन करने की मांग करते हैं.

Related Articles

Back to top button