उत्तर प्रदेशराज्य

UP: बहराइच के प्राइमरी स्कूल की फर्स्ट क्लास की स्टूडेंट जा गिरा खौलती की कढ़ाई में

बहराइच.यहां के एक प्राइमरी स्कूल में मिडडेमील लेने पहुंचा छात्र खौलती हुई कढ़ाई में जा गिरा। मौके पर मौजूद बच्चों ने उसे खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद टीचर्स ने झुलसे छात्र को हॉस्पिटल पहुंचाना तो दूर घरवालों को सूचना भी नहीं दी। चीखता-चिल्लाता छात्र अपने घर पहुंचा। आनन-फानन में परिजन हॉस्पिटल लेकर भागे। लापरवाही को देखते हुए प्रभारी बीएसए ने 3 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया है।

UP: बहराइच के प्राइमरी स्कूल की फर्स्ट क्लास की स्टूडेंट जा गिरा खौलती की कढ़ाई में 

आगे पढ़िए पूरा मामला…

– मामला कोतवाली देहात स्थित हेमरिया कुट्टी गांव के अर्जुनसिंहपुरवा प्राइमरी स्कूल है। यहां सुरेश कुमार का बेटा शिवम(6) फर्स्ट क्लास का छात्र है।
– बताया जाता है कि स्कूल में रोज की तरह छात्र सोमवार को थाली लेकर मिडडेमील लेने के लिए रसोई तक पहुंचा। तभी ठोकर लगने से छात्र कढ़ाई में जा गिरा।
– मौके पर मौजूद छात्र-छात्राएं दौड़े। उन्होंने खींचकर उसे बाहर निकाला। इसके बाद टीचर्स भी पहुंचे।
– टीचर्स ने झुलसे छात्र को हॉस्पिटल पहुंचाने की जिम्मेदारी नहीं उठाई। चीखता-चिल्लाता वो किसी तरह अपने घर पहुंचा।
– उसकी हालत देखकर परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे भर्ती किया।
– पीड़ित के पिता का आरोप है, ”बेटा झुलस गया लेकिन स्कूल वालों ने उसे तुरंत उपचार उपलब्ध नहीं कराया। न ही हमें कोई सूचना दी।”

BSA ने किए 3 टीचर्स सस्पेंड

– प्रभारी बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) आशीष कुमार सिंह ने बताया, ”प्रधान शिक्षक बृजेश कुमार गुप्ता अवकाश पर थे। इसपर लापरवाही को देखते हुए प्रभारी प्रधान शिक्षक जावेद अहमद, शिक्षिका मीनाक्षी व सारिका अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है। यहां तीन रसोइया हैं, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”

Related Articles

Back to top button