फीचर्डराष्ट्रीय

UPSC टॉपर ने मदद के लिए गर्लफ्रेंड को दिया धन्यवाद, तो यूजर्स बोले…

UPSC की फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक लाने वाले शख्स ने अपनी सफलता में गर्लफ्रेंड को भी क्रेडिट दिया है. कनिष्क कटारिया ने न्यूज एजेंसी से कहा कि वे पैरेंट्स, बहन के साथ-साथ गर्लफ्रेंड को मदद और मोरल सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देते हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे ऐतिहासिक करार दिया है. कई यूजर्स ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि ऐसा पहली बार है, जब कोई यूपीएसएसी टॉपर अपनी गर्लफ्रेंड को खुलकर क्रेडिट दे रहा है.

@Sarwagna_Ananta ने लिखा- ये कहते हुए दुख है, लेकिन शायद तबाही आने वाली है.. भारत में गर्लफ्रेंड भारी शब्द है.. गर्लफ्रेंड के पैरेंट्स चिल्ला रहे होंगे- क्या बोल रहा है? शादी करेगा या नहीं?@ elisee_fur ने लिखा- मेरी राय में उसके (गर्लफ्रेंड) बारे में खुलकर बात करने के लिए काफी हिम्मत जुटानी पड़ी होगी. बहुत कम मर्द इस तरह की बहादुरी दिखा पाते हैं. नहीं?

@DrAayusheeS ने लिखा- हैं गर्लफ्रेंड? भाई धन्य हो तुम. @Saket2704 ने व्यंग्य करते हुए लिखा- इसने ये स्वीकार किया न्यूज चैनल पर, इसके लिए ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में सुइट बुक करवाओ कोई.

@Ibleed_sarcasm ने लिखा- पहली बार किसी शख्स को देखा जो गर्लफ्रेंड को शुक्रिया कह रहा है. @Uttams1996 ने लिखा- तो इसका मतलब है कि मुख्य परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए मुझे गर्लफ्रेंड चाहिए?

@Jitumorrya1 ने लिखा- लॉन्ग रिलेशनशिप होगा. इसलिए बोली होगी. अगर क्रेडिट नहीं मिला तो कूट देंगे! @GirrajS02239973 ने लिखा- भाई बताना चाह रहा है कि पिताजी, हमारी गर्लफ्रेंड है और हम अब उस से शादी करेंगे.

@BeKind_BeSmart ने लिखा- सच में हीरो है. खुले दिमागों वाला, प्रोग्रेसिव और फेमिनिस्ट. @SunilYa62628944 ने लिखा- यूपी कैडर मत सेलेक्ट करना, यहां योगीजी का एंटी स्कवॉयड है. @Vidyakar ने लिखा- शायद पहली बार किसी #UPSC एग्जाम टॉपर ने गर्लफ्रेंड को भी क्रेडिट दिया है. देश बदल रहा है. आगे पढ़ें, लोगों ने ट्विटर पर किए और कैसे कमेन्ट…

Related Articles

Back to top button