जीवनशैलीस्वास्थ्य

Viagra side effect: प्यार भरी स्पाइसी लाइफ चाहिए या कैंसर?

tumblr_inline_n3ypnpCBjG1sdiwekएजेन्सी/वियाग्रा के ये साइड इफेक्ट ज्यादातर लोगों को नहीं पता…पढऩे के बाद यकीन मानिए रह जाएंगे दंग…दुनिया भर के लगभग लाखों पुरुष वियाग्रा का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, लेकिन शायद उन्हें ये जानकारी नहीं है कि वियाग्रा के खतरनाक साइड इफेक्ट भी हैं। हाल ही एक स्टडी में सामने आया है कि वियाग्रा स्किन कैंसर का कारण बन सकती है।

गौरतलब है कि 10 साल की अवधि के दौरान लगभग 25000 पुरुषों पर किए एक अध्‍ययन के अनुसार, जो पुरुष इरेक्टाइल डिस्फंक्‍शन की समस्‍या के लिए वियाग्रा का इस्‍तेमाल करते है, वह मेलेनोमा के उच्‍च जोखिम पर होते हैं। शोध इस बात की भी खोज कर रहे हैं कि कैसे इसमें ली जाने वाली खुराक और आवृत्ति मेलेनोमा जोखिम से जुड़ी है। 

Viagra pills

वियाग्रा आपके इरेक्‍शन के समय को बढ़ा देती है, जिससे कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। गौरतलब है कि एक व्यक्ति को वियाग्रा के कारण लिंग खोना पड़ा। एक 66 वर्षीय कोलोम्बियन किसान को अपना लिंग खोना पड़ा क्योंकि उसने अपने गर्लफ्रैंड को खुश करने के लिए अत्यधिक मात्रा में वियाग्रा का सेवन किया था। लंबे समय तक इरेक्शन रहने पर जब डॉक्टर को उसने दिखाया तो पाया कि लिंग फट गया है और उसमें गैंग्रीन हो गया है। शरीर के दूसरे अंगों को बचाने के लिए डॉक्टर ने इस अंग को काटकर शरीर से अलग कर दिया।

Couple Romance

शोध इस बात की पुष्टि भी करते हैं कि वियाग्रा से अंधापन हो सकता है। अत्यधिक मात्रा में वियाग्रा दवा का सेवन करने से धुंधला दिखता है, रंगों को पहचानने में असुविधा होती है और अधिक प्रकाश में देखने में मुश्किल होता है। एक शोध की रिपोर्ट के अनुसार कुछ पुरुषों ने वियाग्रा लेने के बाद विजन में आंशिक नुकसान का अनुभव किया।

male sexual health

इसके अलावा अचानक से सुनने की क्षमता को खो देने को वियाग्रा और नपुंसकता की दवाओं के इस्‍तेमाल के साथ जोड़ा जाता है। सीने में दर्द की समस्या भी हो सकती है। इसलिए वियाग्रा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

वियाग्रा अनजाना फैक्ट

एक ब्रिटिश आइसक्रीम मेकर ने अराउसल आइसक्रीम बनाया है जिसके हर स्कूप में 25 मिलीग्राम वियाग्रा होता है और इसमें स्वाद के लिए शैमपेन डाला जाता है।

Related Articles

Back to top button