पंजाब

पत्नी ने नशा करने से रोका तो पति ने कर दिया ये कांड, मामला दर्ज

फिरोजपुर : शहर में एक नवविवाहिता से मारपीट करने पर उसके पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विवाहिता की पहचान डोली पत्नी राहुल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने पति को नशा करने से रोकती थी, जिस कारण उससे मारपीट की गई। विवाहिता को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने पुलिस को बताया कि उसके पति राहुल नशे के आदी है और वह उसे नशा करने से रोकती थी।

विवाहिता ने बताया कि उसका सास-ससुर उससे हमेशा गाली-गलौच और मारपीट भी करते थे। कहते थे कि हमारे बेटे की बदनामी करती है। उसने बताया कि उसका पति नशे की हालत में घर आया तो उसने उसे रोका, इस पर पति राहुल, सास तृप्ता व ससुर अरुण ने उससे मारपीट करके उसे घायल कर दिया। पुलिस ने विवाहिता के बयानो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button