नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार यानि आज बदरीनाथ और केदारनाथ की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचेंगे । रुद्रप्रयाग के अपर सूचना अधिकारी रति लाल ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग पौने तीन बजे योगी हेलिकॉप्टर से केदारपुरी आएंगे जहां वह जीएमवीएन ‘गेस्ट हाउस’ में रात्रि प्रवास करेंगे। उन्होंने बताया कि अगले दिन रविवार सुबह साढ़े आठ बजे केदारनाथ से प्रस्थान कर वह सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर बदरीनाथ पहुंचेंगे।
1 Less than a minute