उत्तर प्रदेशराज्य

योगी आदित्यनाथ का ऐलान, नवंबर माह में 20 लाख छात्रों को देगी मुफ्त लैपटॉप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने को हैं, ऐसे में तमाम राजनीतिक दल वोटरों को साधने के लिए अलग-अलग तरह के वादे कर रहे हैं। लेकिन योगी सरकार ने चुनाव से पहले ही प्रदेश के 20 लाख छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप वितरित करने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इसका ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ने के लिए औ उन्हें ऑनलाइन शिक्षा में मदद के लिए हम उन्हें लैपटॉप और टैबलेट नवंबर माह के अंतिम हफ्ते से वितरित करना शुरू कर देंगे।

उत्तर प्रदेश के 20 लाख छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लाभार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं, जहां आपको इसकी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। इस योजना का नाम मुफ्त लैपटॉप योजना रखा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को नई तकनीक की ओर बढ़ाना और उनकी ऑनलाइन शिक्षा में मदद करना है।

Related Articles

Back to top button