स्पोर्ट्स

युवराज सिंह ने दिया विराट कोहली को स्पेशल गिफ्ट, किंग कोहली के तारीफ में कही ये खास बात

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते है। हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए खास पोस्ट शेयर की है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ने के बाद युवराज सिंह ने उनके लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को खास गिफ्ट दिया है।

हाल ही में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में puma के गोल्डन जूते और एक लेटर दिखाई दे रहा है। युवराज सिंह ने विराट कोहली को गोल्डन जूते गिफ्ट किये है। साथ ही उन्होंने विराट के लिए एक खास मैसेज लिखा है। इसके साथ ही युवी ने विराट के साथ एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है। युवराज ने विराट को एक महान कप्तान और बेहतरीन लीडर बताया।

युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘विराट कोहली मैंने तुम्हें एक क्रिकेटर और इंसान के तौर पर बढ़ते देखा है। नेट्स पर एक युवा लड़का जो भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला वो आज एक खुद एक लीजेंड है। मैदान पर तुम्हारा अनुशासन, जोश और त्याग इस देश के हर युवा क्रिकेटर के लिए प्रेरणा है,जो इस देश के लिए एक दिन नीली जर्सी पहनने का ख्वाब देखते हैं।’

युवराज ने आगे लिखा, ‘तुमने हर साल अपने खेल के स्तर को बढ़ाया और तुम बहुत कुछ हासिल कर चुके हो। तुम एक महान कप्तान और एक गजब लीडर रहे हो। मैं तुमसे और ज्यादा रन चेज चाहता हूं। मुझे खुशी है कि मैं बतौर तुम्हारे साथ खिलाड़ी और एक दोस्त के साथ जुड़ा रहा। हम दोनों ने मिलकर रन बनाए, लोगों की टांग खींची, चीट मील खाई। पंजाबी गानों पर डांस किया और कई कप जीते। मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। अपनी आग को जलते रहने देना। तुम एक सुपरस्टार हो। ये गोल्डन बूट तुम्हारे लिए है। इस देश का हमेशा गौरव बढ़ाना।’

अब सोशल मीडिया पर युवराज का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। लोग युवराज के इस पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button