जिनकी बेटी को पीएम मोदी ने दी थी जन्मदिन की बधाई, वह क्रिकेटर फिर सुर्खियों में
नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वजह है- तमिलनाडु प्रीमियर लीग. दरअसल, जॉन्टी रोड्स को इंडिया सीमेंट्स तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) की टीम रूबी ट्रिची वॉरियर्स का मेंटर और ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया. आयोजकों ने रविवार को इसकी घोषणा की. रोड्स सात अगस्त से टीम के साथ जुड़ेंगे. दक्षिण अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट, 245 वन डे खेलने वाले रोड्स को दुनिया का सार्वकालिक महानतम क्षेत्ररक्षक माना जाता है.
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोड्स बतौर कोच क्रिकेट से जुड़े रहे हैं और अब वह टीएनपीएल से जुड़ गए हैं. टीएनपीएल की टीम रूबी ट्रिची वॉरियर्स के कप्तान तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज वी. इंद्रजीत हैं, जबकि पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज टीनू योहानन टीम के कोच हैं. यूं तो भारत के प्रति जॉन्टी का लगाव किसी से छिपा नहीं है और अब एक बार फिर से वे भारत में हैं और सुर्खियों में भी.
ये भी पढ़ें: इन 5 राशियों के लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलने में होते है माहिर बिना प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए बने ‘मैन ऑफ द मैच’
जॉन्टी रोड्स ने अपनी फिल्डिंग के कारण क्रिकेट में पहचान बनाई और अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में दर्ज करवाया. 1993 में जब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन इस मैच में जॉन्टी रोड्स ने फील्डिंग में जोरदार शानदार प्रदर्शन किया और ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड अपने नाम किया.
जॉन्टी रोड्स ने ये कारनामा एक नही, दो बार किया है. पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 180 रन बनाए और वेस्टइंडीज के शानदार बैटिंग लाइनअप को देखकर साउथ अफ्रीका की हार तय मानी जा रही थी. इसी बीच डेरेल कुलीनन चोटिल हो गए और जॉन्टी रोड्स को मैदान में लाया गया. उसके बाद जॉन्टी रोड्स ने करिश्माई फील्डिंग करते हुए वेस्टइंडीज के 5 प्लेयर्स को पवेलियन भेज दिया.
साउथ अफ्रीका ने यह मैच 41 रन से मैच जीत गई थी और जॉन्टी रोड्स को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया था. इस मैच में जॉन्टी ने जिस पांच महान बल्लेबाज का कैच लिया उसमे ब्रायन लारा, फील सिमंस, डेस्मंड हैन्स, एंडरसन कम्मिंस और जिमी एडम्स शामिल थे. इससे पहले जोंटी ने यह कारनामा फर्स्ट क्लास मैच में कर दिखाया था. इस मैच में उन्होंने सात कैच लपके थे.
ये भी पढ़ें: किडनी को सेहतमंद रखना है तो आज ही छोड़ें ये बुरी आदतें!
पीएम मोदी ने बेटी ‘इंडिया’ को दी थी जन्मदिन की बधाई
जोंटी रोड्स की बेटी इंडिया हाल ही में उस समय चर्चा में आई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उसे जन्मदिन पर बधाई दी थी. पीएम मोदी ने जोंटी रोड्स को टैग करते हुए लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे टू इंडिया, फ्रॉम इंडिया.’
मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच
जॉन्टी जब तक फील्ड पर एक्टिव थे, तब तक उनकी गिनती दुनिया के बेस्ट फील्डर्स में होती रही. जोंटी फिलहाल आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़े हुए हैं. वे इस टीम के फील्डिंग कोच हैं और उन्हें दुनिया का सबसे महंगा फील्डिंग कोच कहा जाता है.
एपिलेप्सी से भी नहीं हारे जॉन्टी रोड्स
जॉन्टी रोड्स एक वक्त पर एपिलेप्सी की समस्या से भी जूझ रहे थे. इसके बाद उन्हें कई सारी सावधानियां बरतने को कहा गया था. बचपन में जॉन्टी क्रिकेट के अलावा हॉकी भी खेला करते थे और इस दौरान पूरी सावधानी बरतते थे. जॉन्टी बताते हैं कि बचपन में क्रिकेट खेलने के दौरान हेलमेट पहनने वाले वे एकमात्र बच्चे हुआ करते थे. चूंकि जॉन्टी को एपिलेप्सी का माइल्ड रूप था, इसलिए उन्हें दवा लेने की जरूरत नहीं पड़ती थी, लेकिन इसके ट्रिगर से उन्हें बचकर रहना पड़ता था.