दिल्लीराष्ट्रीय

अब एप’ पर मोदी सुनेंगे ‘आपके मन की बात’

pmनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों और खासकर युवाओं से आज कहा कि वह खुद तकनीक का भरपूर प्रयोग करते हैं इसलिए लोगों को संकोच किए बिना ‘नरेंद्र मोदी एप’ पर अपनी बात कहकर उनसे अपना अनुभव बांटना चाहिए। मोदी ने रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि कोई भी सामान्य नागरिक अपने मोबाइल फोन पर ‘नरेंद्र मोदी एप’ को डाउनलोड करके उनसे जुड़ सकता है और छोटी-छोटी बातें भी उनसे शेयर कर सकता है। कई लोग उनसे जुड़कर अपनी सभी बात कहते रहते हैं। उन्होंने कहा ‘‘मेरे लिए खुशी की बात है कि लोग मुझे बहुत सारी बातें बताते हैं। आप भी इससे जुड़ने का प्रयास करें। मुझे सवा सौ करोड़ देशवासियों तक पहुंचना है। आपकी मदद के बिना मैं कैसे पहुंचूंगा।’’ उन्होंने कहा कि सभी को जन सामान्य के हितों की बातें, सामान्य भाषा में उन तक पहुंचानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तकनीक का भरपूर प्रयोग करता रहता हूँ, उससे मुझे बहुत सारी जानकारियाँ भी मिलती हैं। मैं ‘माईगोव’ मेरे इस पोर्टल पर काफी नजर रखता हूँ।’’ मोदी ने कहा कि अनेक लोगों के अथक प्रयास का परिणाम है कि देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है। सवा सौ करोड़ देशवासियों का एक-एक कदम देश को आगे बढ़ा रहा हैं। पूरा विश्व योग के प्रति आकर्षित हुआ है और दुनिया ने ‘अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया और पूरा विश्व इससे जुड़ गया।

Related Articles

Back to top button