अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका: संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मार गिराया

tenesyवाशिंगटन : अमेरिका के टेनेसी राज्य स्थित एंटियोक में पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराया, जिसने सिनेमाघर में लोगों पर हमला किया था। राजधानी नैशविले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना बुधवार दोपहर की है, जब पुलिस को एंटियोक के एक थियेटर में गोलियां चलने की सूचना मिली। यह स्थान नैशविले के बाहरी इलाके में स्थित है। पुलिस के प्रवक्ता डैन एरॉन के मुताबिक, फोन पर सूचना मिलते ही पहले दो पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उसके बाद एक पुलिस दल घटनास्थल पर भेजा गया, जहां ‘मैड मैक्स: फ्युरी रोड’ फिल्म का शो चल रहा था। पुलिस दल ने मुठभेड़ में हमलावर को मार गिराया। एरॉन ने बताया कि पुलिस का मानना है कि हमलावर की मौत के साथ ही खतरा भी टल गया है। प्रवक्ता ने बताया कि 51 वर्षीय हमलावर एक श्वेत अमेरिकी नागरिक था और नैशविले में रहता था। हमले के दौरान उसने सर्जिकल मास्क पहन रखा था और थियेटर में किसी खतरनाक रसायन का छिड़काव किया था। उसके पास रायफल और कुल्हाड़ी थी। हमलावर ने एक व्यक्ति को कुल्हाड़ी से बुरी तरह घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के एजेंट तैनात किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button