अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

अल कायदा ने ISIS स्टाइल में 42 सीरियाई सैनिकों को उतारा मौत के घाट

isis-style-execution1_144दमिश्क. सीरिया में अल कायदा से जुड़े आतंकी ग्रुप नुसरा फ्रंट ने बुधवार को आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) स्टाइल में एक वीडियो जारी किया। इसमें आतंकी सीरिया के 42 सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर देते हैं।
 
वीडियो में क्या है?
> न्यूज साइट वोकेटिव की रिपोर्ट मुताबिक, इसकी शुरुआत जंग से होती है। माना जा रहा है कि 23 मिनट के इस वीडियो क्लिप को ड्रोन से फिल्माया गया है।
> इसके बाद आतंकी युद्ध में पकड़े गए एक-एक सीरियाई सैनिकों का इंटरव्यू लेते नजर आते हैं।
> वीडियो का अंत 42 सीरियाई सैनिकों के पीछे खड़े 42 बंदूकधारियों के साथ होता है।
> माना जा रहा है कि इदलिब सूबे के अबु अल-दुहुर एयरबेस में इस कत्लेआम को अंजाम दिया गया है।
> बता दें कि सितंबर महीने में नुसरा फ्रंट ने इस एयरबेस पर कब्जा किया था।
 
आईएसआईएस स्टाइल में है वीडियो
> आतंकी गुट नुसरा फ्रंट का यह वीडियो आईएसआईएस के प्रोपेगैंडा वीडियो से काफी मिलता-जुलता है।
> आईएसआईएस की ही तरह नुसरा फ्रंट भी सैनिकों को मौत के घाट उतारने से पहले उन्हें मौत का फरमान सुनाता है।
> आतंकी गुट ने सैनिकों को सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का वफादार बताकर हत्या कर दी। उन्होंने असद को ‘क्रिमिनल डिक्टेटर’ कहा है।
 
अल कायदा Vs आईएसआईएस
गौरतलब है कि अल कायदा और आईएसआईएस के बीच सीरिया में अपना असर बढ़ाने की होड़ मची हुई है। लेकिन यह लड़ाई अब ग्लोबल हो चुकी है। हाल ही में अफ्रीकी देश माली में एक होटल पर आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने होटल में 170 लोगों को बंधक बना लिया था। बता दें हमले की जिम्मेदारी को लेकर दोनों आतंकी संगठनों के सपोर्टर्स के बीच ऑनलाइन बहस छिड़ गई थी।
 
क्या हुआ है सीरिया में?
बता दें कि सीरिया में 2011 से सिविल वॉर जारी है। वहां फ्री सीरियन आर्मी जैसे कई ग्रुप राष्ट्रपति बशर अल असद की वफादार आर्मी से लड़ रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने भी सीरिया के कई हिस्सों पर कब्जा कर रखा है। हिंसा से 2,50,000 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों घर छोड़ने के मजबूर हुए हैं।

Related Articles

Back to top button