National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीति

आजमगढ़ रैली से चुनाव प्रचार शुरू करेगी सपा

sapaआजमगढ़ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवार्दी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव मंगलवार को आजमगढ़ की रैली से आगामी लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू करेगें। पार्टी नेताओं के मुताबिक  दोनों दिन के 11.3० बजे शहर के आईटीआई मैदान में जनता को संबोधित करेगें। इस दौरान उनके साथ राज्य के लगभग 2० मंत्रियों के उपस्थित रहने की संभावना है। रैली के लिए बनाया गया मंच 5० फुट लंबा और 15 फुट चौड़ा है  जिस पर मुलायम सिंह और अखिलेश के साथ वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे। इस मंच की सजावट में 15 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसके साथ ही पार्टी के स्थानीय नेताओं के लिए अलग से मंच भी बनाया गया है। पार्टी जहां इस रैली में पांच लाख से अधिक लोगों के आने का दावा कर रही है  वहीं इस सभा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि सपा ने राज्य में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत आजमगढ़ के इसी मैदान से की थी और उसे बहुमत प्राप्त हुआ था।

Related Articles

Back to top button