अन्तर्राष्ट्रीय

आतंकी संगठनों पर कार्रवाई नहीं कर रहा पाक:अमेरिका

us_or_pak_27_04_2016वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उसने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हक्कानी नेटवर्क समेत खतरनाक आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान मामलों के अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ओल्सन ने कहा कि पड़ोसी देशों के लिए खतरा बने आतंकी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान ने कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने संसद में चर्चा के दौरान विदेश मामलों की समिति के सदस्यों को यह जानकारी दी।

अपनी पसंद के अनुसार पाकिस्तान द्वारा आतंकी संगठनों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर सदस्यों ने चिंता जताई थी। ओल्सन ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी संगठनों के खिलाफ अधिक सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत है न कि अफगानिस्तान को धमकाने की। अमेरिका ने पाकिस्तान के पड़ोसियों के लिए खतरा बने आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने के लिए उच्च स्तर पर कहा है। ओल्सन ने कहा कि इसके लिए हम पाकिस्तान पर बराबर दबाव बनाने रहेंगे। गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा ने भारत में कई आतंकी हमले किए हैं। जैश ने हाल ही में पठानकोट एयर बेस पर हमला किया था।

 
 

Related Articles

Back to top button