National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

इराक में बंधक सभी भारतीय जीवित: सुषमा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
susmamनई दिल्ली : इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा एक साल से अधिक समय से बंधक बनाए गए सभी 39 भारतीय जीवित हैं। यह बात शुक्रवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीड़ितों के परिवारों से कही। पिछले साल जून में मोसुल से इन भारतीयों का अपहरण हो गया था। पीड़ितों के परिवारों से विदेश मंत्री ने आठवीं बार मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सभी नागरिकों के ठीकठाक होने का भरोसा दिया। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल के साथ परिवारों से मुलाकात कर रहीं सुषमा ने कहा कि सरकार भारतीय श्रमिकों की जल्दी और सुरक्षित रिहाई के लिए समस्त गंभीर प्रयास कर रही है। सुषमा ने बंधक बनाये गए भारतीयों की सुरक्षित रिहाई में सहायता के लिए पहले खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) और क्षेत्र में अन्य मित्र देशों के अपने समकक्षों से व्यक्तिगत रूप से बात की थी। मंत्री ने परिवारों को यह आश्वासन भी दिया कि जैसे ही श्रमिकों की कुशलता के बारे में सरकार को कोई ठोस सबूत मिल जाता है, उसे परिवार के सदस्यों के साथ साझा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button