उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 96 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 2 मरीजों की हुई मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 2 और लोगों की मौत हो गई है. इस अवधि में 96 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 2 और लोगों की मौत हो गई है. प्रयागराज और आजमगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 22700 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 96 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 28 नए मरीज सीतापुर में मिले हैं. इसके अलावा लखनऊ में 14 नए मरीज सामने आए हैं. राज्य में कोविड-19 के 1576 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,28,866 नमूनों की जांच की गई राज्य में अब तक 6 करोड़ 80 लाख 45 हजार 909 नमूने जांचे जा चुके हैं.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए है. इस अवधि में 205 मरीज ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है. इस समय राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,41,230 है जबकि 3,26,968 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7341 तक पहुंच गया है और सक्रिय मामलों 932 है.