अजब-गजब
उफ़ ये 11 साल की लड़की हो गई गर्भवती, सच जानकर आपके होश ठिकाने में नहीं रहेंगे
जी हां उसे ट्रीटमेंट तक होमस्कूल में आगे की पढ़ाई करने के लिए कहा गया. इसके बाद चेरिश की कीमोथैरिपी का सिलसिला शुरू हुआ. फिर जब दो हफ्तों के बाद ट्यूमर का साइज कम हो गया, तो उसे काट दिया गया. हालांकि अभी भी कम से कम चार से छह महीने तक कीमोथैरिपी का ये सिलसिला जारी रहेगा. मगर इस इलाज के दौरान चेरिश को अपने सभी बाल खोने पड़े. ऐसे में उसकी पूरी फैमिली उसका काफी साथ दे रही है और उसकी प्यार से देखभाल कर रही है. बरहलाल हम दुआ करते है कि चेरिश जल्दी से ठीक हो जाए और पहले की तरह मुस्कुराने लगे.