फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

एटीएफ ने पांच लोगों को हिरासत में लिया

up rapeलखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र में हुई महिला की गैंगरेप हत्या के मामले में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुबूत हाथ नहीं लगा है। जबकि इस मामले में पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के आलाधिकारी भी इस घटना में अभी कोई स्पष्ट जवाब देने से कतरा रहे हैं। वहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वहीं इस मामले में एएसपी क्राइम, एएसपी ग्रामीण, स्थानीय पुलिस के साथ ही मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसटीएफ की टीम को भी जांच में लगाया गया है। गुरुवार को मोहनलालगंज के बलसिंहखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में महिला से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस इस घटना के राजफाश के लिए पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस केा कोई स्पष्ट सुराग हाथ नहीं लगा है। उधर शुक्रवार देर रात पीड़ित परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम में किया। परिजनों का कहना था कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। गुजरते वक्त के साथ ही गैंगरेप की शिकार हुई महिला को इंसाफ दिलाने की मांग तेज होती जा रही है। उधर गैंगरेपकांड में एडीजी सुतापा सान्याल की निगरानी में काम कर रही विभिन्न टीमें अपने-अपने ढंग से हत्यारों के बारे में पुख्ता जानाकारी जुटाने में जुटी हुई है। लेकिन कोई भी अधिकारी आरोपियों के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच में जुटी टीमों ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। प्राप्त सूचना के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, स्थानीय पुलिस के बाद अब मामले की जांच एसटीएफ का विशेष दल कर रहा है। एटीएफ की जांच टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे एक स्थान पर पूछताछ कर रही है। सूत्र बतातें हैं कि महिला की हत्या में शामिल उसके सबसे करीबी को हिरासत में लिया जा चुका है। इसके साथ ही चार अन्य लोग भी पुलिस के हाथ लग चुके हैं। अब इन सबको आमने सामने बैठा कर घटना से जुड़े हर पहलु पर पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस की एक टीम शुक्रवार की रात में बलसिंहखेड़ा गांव भी गई। वहां पर टीम ने दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में भी लिया है।

Related Articles

Back to top button