Uncategorized

एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ता आपस में उलझे, तोड़फोड़

abvpएसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि नौबत मरने-मारने तक पहुंच गई. दरअसल, एसएफआई कार्यकर्ता शुक्रवार को फीस वृद्धि के विरोध में प्राचार्य को ज्ञापन देने पहुंचे थे. एसएफआई कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य कक्ष के बाहर नारेबाजी की. इसी दौरान एबीवीपी के नेता कानाराम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों के छात्रों मे झडप़ हो गई.

दोनों पक्षों ने किया एकदूसरे पर हमला:

झगड़े के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसएफआई के छात्रों पर स्टूल फेंक दिया. इससे दोनों पक्षों में और गर्मागर्मी बढ़ गई. कॉलेज व्यख्याताओं ने दोनों पक्षों को शांत कर उन्हें कॉलेज के बाहर भेज दिया. बाहर आते ही एसएफआई के 2 कार्यकर्ताओं ने लाठियों से कानाराम की जीप पर हमला बोल दिया. कानाराम अपनी जीप लेकर भाग गया. एसएफआई कार्यकर्ता जीप के पीछे भी दौड़े.

कॉलेज में पुलिस का पहरा, शांति की अपील:

सूचना के बाद कोतवाली थानाधिकारी शंकरलाल छाबा आरएसी बल के साथ कॉलेज पहुंचे और पूरे मामले को शांत करवाया. फिलहाल कॉलेज में शांति माहौल है.

Related Articles

Back to top button