काली मिर्च का ये छोटा सा टोटका कर देगा आपकी हर मुश्किल आसान
आजकल हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता की सीडी चढ़ना चाहता है, इसके लिए व्यक्ति कई प्रकार के प्रयास करता रहता है। जब व्यक्ति सफल नहीं होता तो इसका दोष किस्मत को दे देता है। पर काली मिर्च एक ऐसी औषधि है, जिसके कारण व्यक्ति अपना भाग्य बदल सकता है।
काली मिर्च के टोटके:
# प्यार पाने के लिए: किसी सुनसान जगह में या नदी के पास काली मिर्च के 5 दानो को अपने सर में 21 बार उसर कर चार दाने चार दिशाओ में और एक दाना आकाश की तरफ उछाल दो और अपने प्रेमी को याद करें।
# सफलता के लिए: घर से बाहर निकलते समय काली मिर्च के एक दाने को दरवाजे की चौखट पर रखे और उसके बाद अपने पैर को उसके छूकर घर से बाहर कदम रखे !
# लेकिन अगर इसके विपरीत अगर काली मिर्च पर पैर रख कर दरवाजे के बाहर चले गए और किसी कारण से वापस प्रवेश कर लिए तो आपके काम बनने के बजाये बिगड़ जायेंगे।
# चार दाने चारो दिशाओ में और पांचवा दाना आकाश की तरफ फैंक दो। घर वापस लौटते समय पीछे न देखे ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बन जायेंगे।