कुरुक्षेत्र : बस में हुए ब्लास्ट के पीछे आंतकी साजिश की आशंका, NIA ने शुरू की जांच
एजेंसी/ हरियाणा रोडवेज की बस में हुए धमाके के मामले में शुक्रवार को एनआईए की टीम ने कुरुक्षेत्र का दौरा किया. एनआईए की टीम ने उस बस का मुआयना किया जिसमें गुरुवार दोपहर एक बैटरी बम से धमाका हुआ था.
एनआईए ने हरियाणा पुलिस के आला अफसरों के अलावा घायलों और बस के यात्रियों से भी पूछताछ की और पूरी घटना की जानकारी ली. इससे पहले आईबी की टीम ने भी कुरुक्षेत्र का दौरा कर घटना स्थल का जायजा लिया.
आपकों बता दें कि हरियाणा पुलिस की ओर से गठित एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है. एनआईए इस मामले में सिर्फ उसे सहयोग करेगी. फिलाहल इस ब्लास्ट के पीछे साफ तौर पर आंतकी साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है.
पांच महीनों के अंदर हरियाणा में ये तीसरा बैटरी बम धमाका है. इससे पहले दो बार पानीपत रेलवे स्टेशन पर इसी तरह के धमाके हुए हैं और उन दोनों मामलों में जांच तो शुरु हुई लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंची. ऐसे मे सुरक्षा एजेंसियां और हरियाणा पुलिस भी सवालों के घेरे में है.