दिल्लीराष्ट्रीय

केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई

KEJRIWAL-580x395नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का एलान किया. केजरीवाल ने कहा कि इससे गरीबों और मध्यमवर्ग के लोगों की जिंदगी बेहतर होगी. केजरीवाल ने पीएम मोदी और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी दिल्ली की तरह न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की मांग की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ध्वजारोहण के बाद भाषण के दौरान मोदी सरकार पर हमला किया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराया और गुब्बारे छोड़े. इसके बाद भाषण में उन्होंने मोदी सरकार पर दिल्ली सरकार के अधिकार छीनने के आरोप लगाए. केजरीवाल ने कहा ‘पिछले 24 सालों से दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं. उस दिल्ली सरकार को को कुछ विषयों को छोड़ कर समाधान करने के अधिकार थे लेकिन पिछले साल से चुनी हुई सरकार के एक-एक अधिकार वापिस लिए जा रहे हैं’

दिल्ली सरकार के संशोधित बिल के अनुसार अब अकुशल कारीगरों की न्यूनतम मजदूरी 9,568 से बढ़ कर 14,052 रुपये हो जाएगी. वहीं कुशल कारीगरों की न्यूनतम मजदूरी 11,622 से बढ़ कर 17,033 रुपये होगी. इन दो वर्गों के बीच आने मजदूरों को अब 10,582 की जगह 15,471 रुपये मजदूरी मिलेगी. यहां केजरीवाल ने आगे कहा कि जब देश में दालों के दाम भी 200 रुपये से ज्यादा हो रहे हैं, ऐसे में मैं प्रधानमंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से दरख्वास्त करता हूँ कि वह भी न्यूनतम मजदूरी की दरों में वृद्धि करें. 

 

Related Articles

Back to top button