उत्तर प्रदेशब्रेकिंगलखनऊ

केजीएमयू ट्रामा सेंटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

लखनऊ : राजधानी में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। मेडिसिन और ऑथोर्पेडिक डिपार्टमेंट के बीच स्थित लिफ्ट लॉबी क्षेत्र से ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर आग लगे देखा गया था। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि आग लगने की सूचना पर सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ है। अस्पताल के गार्ड और मेडिकल स्टाफ की सहायता से मरीजों को स्थानांतरित कर दिया गया।

उप्र अग्निशमन विभाग के डीजी राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि गुरुवार की सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल गया था। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। फायर टेंडर को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और आग की लपटों पर काबू पाया गया। लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय सिंह के अनुसार आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

Related Articles

Back to top button