फीचर्डराष्ट्रीय

क्या धरती पर हमले की शुरुआत में हैं एलियंस?

aliansनई दिल्ली: अमरीका में हाल ही में एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, पहले भी आप एलियंस और यूएफओ दिखाई देने की खबरें सुन चुके है। लेकिन अब तो अमरीका में एक साथ 7 यूएफओ आसमान में उड़ते दिखाई देने का दावा किया जा रहा है। माइकल फिगरोवा नाम के शख्स ने आसमान में दिखाए दे रहे यूएफओ जैसी आकृति वाले चित्रों का वीडियो बनाकर उसे यू-ट्यूब पर डाला है। माइकल ने इसका वीडियो यू-ट्यूब पर इज दिस रियली हैप्पेनिंग? जुलाई 2015 के नाम से अपलोड किया है। वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि घटना के समय माइकल के कुछ दोस्त भी उनके साथ थे। वीडियो में एक शख्स को यह कहते सुना जा सकता है कि ये प्लेन बिलकुल भी नहीं है, ये एक दिशा में जा रहे हैं। इनकी संख्या 7 है। हालांकि, ये वीडियो अमेरिका के किस शहर का है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, यू-ट्यूब पर कोई इन लाइट्स को चाइनीज बल्ब करार दे रहा है तो कोई इसे पूरी तरह गलत बता रहा है। वहीं, कुछ लोग इसे सही मान रहे हैं। उनके मुताबिक, ये एलियंस हमले की शुरुआत है। वे धरती पर आ चुके हैं और कभी भी हमला कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button