Entertainment News -मनोरंजन

गणतंत्र दिवस पर विशेष: आपके दिल को छू लेंगे ये 5 देशभक्ति के गाने…

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस हर हिंदुस्तानी के लिए खास होता है। आज हम अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। वतन को अपनी जान से ज्यादा चाहने वाले उन मतवालों को याद करने और गणतंत्र को मनाने के लिए किसी खास दिन की जरूरत तो नहीं है लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन हम उन्हें ना याद करें यह कैसे हो सकता है।

संगीत ऐसा माध्यम है, जो सुनने वाले के मनोभावों को अपनी धारा में बहा लेता है। ऐसे में गीत अगर देशभक्ति से भरपूर हो तो बात ही क्या है। चलिए ऐसे ही गीतों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने देशभक्ति की भावना को अपने ऊँचाईयों पर पहुंचा दिया।

1- मेरा रंग दे बसंती चोला…
शायद ही कोई ऐसा भारतीय होगा, जिसने यह गीत कभी न कभी न गुनगुनाया हो

2-जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां…

एक बेहद खूबसूरत गीत, जो सहज ही देशभक्ति गीत कहा जा सकता है… मुझे काफी पसंद है, और बचपन से ही याद है… सो, आज आप लोगों के लिए भी प्रस्तुत है…

 

3- वंदे मातरम..

ए. आर रहमान की एल्बम ‘वंदे मातरम’ का गाना ‘मां तुझे सलाम’ हमारे अंदर छुपे देशप्रेम को छू लेता है।

 

4- ऐ मेरे वतन के लोगों..

देशभक्ति के गानों में लता मंगेशकर के गाए गाने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ को सुनकर किसी भी देशवासी की आंखे नम हो जाएंगी।

 

5- दिल दिया है जान भी देंगे..

फिल्म ‘कर्मा’ का ही गाना ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ ऐसा गाना है जिसे सुनकर हर देशवासी के दिल में देश के लिए मर मिटने का भाव जाग जाता है।

Related Articles

Back to top button