अद्धयात्म

गर्मियों में काले मटके में पानी डालकर इस विशेष दिशा में रखने से बदल जाएगी आपकी किस्मत, होगी छप्पर फाड कमाई

आपने देखा होगा की कई बार वास्तु दोष स्वास्थ्य और परिवार की सुख समृद्धि की धज्जिया उड़ा देता हैं लेकिन आप घर में पानी के सही स्थिति और दिशा का चुनाव कर लेंगे तो जिंदगी में सफलता अर्जित करेंगे जबकि हमेशा सुखी जीवन मिलेगा।

पानी के बर्तन या काले मटके में पानी डालकर रसोई के उत्तर-पूर्व या पूर्व में ही रखना चाहिए, पानी के स्थान को ईशान कोण रखे जबकि टैंक, बोरिंग को पूर्व, उत्तर या पूर्वोत्तर दिशा में रखना चाहिए।

पानी को टंकी में डालने वाले पाइप को भी इसी दिशा में रखना चाहिए, ओवर हैड टैंक की बात करे तो यह वायव्य कोण के बीचो-बिच होना चाहिए, नहाने का कमरा पूर्व दिशा में रखे।

घर के किसी भी नल से पानी ना रिसना चाहिए वर्ना भुखमरी की समस्या भी पैदा हो जाती हैं, आप यह उपाय अपनाओगे तो जिंदगी में भरपूर तरक्की करोगे।

Related Articles

Back to top button