अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार ने बस को मारी टक्कर

google-car_650x400_41450317996दस्तक टाइम्स एजेंसी/कैलिफोर्निया: गूगल द्वारा बनाई गई सेल्फ ड्राइविंग कार यानी बिना ड्राइवर के चलने वाली कार की अमेरिका के कैलिफोर्निया में नगर निगम की एक बस से टक्कर हो गई। बस उस वक्त 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी जबकि कार  3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। इस टक्कर में किसी को कोई चोट पहुंचने की खबर नहीं है।

माना जा रहा है कि पहली बार है कि गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार रोड पर किसी दूसरे वाहन को टक्कर मारी है। बिना ड्राइवर के अपने आप चलने वाली लेक्सस कार रेत के बोरों के पास से गुजर रही थी जब उसने एक बस को साइड से टक्कर मार दी।

गूगल की कार में बैठे व्यक्ति ने बताया कि उसे लगा बस धीरे हो जाएगी और कार को आराम से निकलने देगी। यही वजह थी कि उसने कार के सेल्फ ड्राइविंग कंप्यूटर को अपने कंट्रोल में नहीं लिया लेकिन बस उसी रफ्तार से चलती रही और फिर यह टक्कर हो गई। यह टक्कर माउंट व्यू में गूगल हेड ऑफिस के पास करीब दो सप्ताह पहले हुई थी।

Related Articles

Back to top button