उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

गेहूं खरीद के लिए प्रशासन ने खोले 40 क्रय केंद्र

genhuलखनऊ: डीएम राजशेखर के निर्देशानुसार लखनऊ में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं की खरीद शुरू होनी है। इसके लिए कृषकों की सुविधा हेतु राज्य सरकार की क्रय एजेंसि‍यों द्वारा जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में कुल 40 क्रय केंद्र खोले गए हैं। यहां पर कि‍सान 15 जून तक अपना गेहूं बेच सकेंगे। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) और जिला खरीद अधिकारी ओपी राय ने दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम मूल्य 1450 रुपए प्रति क्‍विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों की सुविधा के लि‍ए क्रय केंद्रों पर छाया, पानी, छन्ना आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अपर जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वह अपनी सुविधानुसार समर्थन मूल्य पर अपनी उपज का गेहूं क्रय केंद्रों पर बेच सकते हैं। शासन द्वारा इस सालगेहूं के मूल्य का भुगतान एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से न करके आरटीजीएस, एनआईएफटी के माध्यम से सीधे खाते में करने के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए जिन किसानों का खाता राष्ट्रीय बैंक, सीबीएस ब्रांच में नहीं है वह अपना खाता सीबीएस ब्रांच में खुलवा लें ताकि उन्हें उनके द्वारा बेचे गए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान सीधे खाते में कराया जा सके।

यहां खोले गए हैं क्रय केंद्र
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि डीएम द्वारा जनपद के सरोजनीनगर ब्लाक में विपणन शाखा द्वारा नवीन मण्डी स्थल सीतापुर रोड, पीसीएफ द्वारा पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र लोनहा, कृषक सेवा केन्द्र सोहावा, एसएफसी द्वारा सरोजनीनगर में क्रय केन्द्र खोले गये है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार से मोहनलालगंज ब्लाक के विपणन शाखा द्वारा कनकहा (मोहनलालगंज), पीसीएफ द्वारा साधन सहकारी समिति समेसी, साधन सहकारी समिति गढ़ा (असलमनगर), साधन सहकारी समिति नगराम (दक्षिण), साधन सहकारी समिति देवती, सहकारी संघ धनवारा में खोला गया है। साथ ही एसएफसी द्वारा मोहनलालगंज में, ब्लाक गोसाईगंज विपणन शाखा द्वारा गोसाईगंज ( अमेठी) में, पीसीएफ द्वारा साधन सहकारी समिति इस्माइलनगर (लक्ष्मनपुर), एफएसआर मलौली, साधन सहकारी समिति मोहारीखुर्द, पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र बेली, पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र गंगागंज में, एसएफसी गोसाईगंज में यूपीएसएस द्वारा रज्जाकपुर में गेहूं क्रय खोले गए हैं।

Related Articles

Back to top button