फीचर्डराष्ट्रीय

चंडीगढ़ में मोदी ने किया टर्मिनल का उदघाटन

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
pm-in-chandigarhनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल का उदघाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार चंडीगढ़ पहुंचे हैं। पीएम के स्वागत के लिये शहर के मुख्य चौराहों पर स्वागत बोर्ड लगाए गए हैं। सेक्टर-25 स्थित रैली ग्राउंड में होने वाली महारैली में पहुंचने वालों की संख्या में कोई कमी न रह जाये, इसके लिये चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से 11 सितंबर को शहर के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार शहर पहुंचे है। मोदी की यह रैली कहीं न कहीं भाजपा के लिये राजनीतिक मायनों से भी फायदेमंद होगी। पंजाब में होने वाले चुनावों को देखते हुये प्रधानमंत्री मोदी कहीं न कहीं पंजाब के लिये भी विशेष घोषणायें कर सकते हैं। हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्री भी मोदी की इस रैली का हिस्सा होंगे।
प्रधानमंत्री महौरली में सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) को सुपर स्पेशियलटी मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिये जाने की घोषणा कर सकते है। साथ हीं, अस्पताल में डॉक्टरेट की डिग्री कर रहे मेडिकल विद्यार्थियों के लिये एमबीबीएस, एमडीएस के साथ डीएम और एमसीएच का कोर्स शुरू करने की घोषणा भी की जा सकती है। दूसरी घोषणा सेक्टर-53 में ट्रामा अस्पताल बनाये जाने की है। इस ट्रामा अस्पताल के लिये प्रशासन की ओर से 10 एकड़ जमीन भी अलॉट की जा चुकी है। तीसरी घोषणा धनास में चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों के लिये हाउसिंग स्कीम और ट्रेनिंग सेंटर बनाये जाने की तैयारी।चौथी घोषणा सेक्टर-9 स्थित सीएचबी बिल्डिंग के साथ खाली पड़ी सरकारी जमीन पर न्यू सेक्रेट्रिएट बिल्डिंग बनाने की तैयारी।पांचवीं घोषणा चंडीगढ़ के गांवों में पीने के लिये साफ पानी और सीवरेज पाइप लाइन बिछाये जाने के लिये बजट की घोषणा भी पीएम कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button