अन्तर्राष्ट्रीय

चीन से सटी पहाड़ियों पर तैनात होगी अमेरिका की होवित्जर तोप

नई दिल्ली। भारतीय सेना की मारक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय थल सेना की आर्टिलरी को मजबूत करने के लिए अब बोफोर्स के अलावा अमेरिका की 145 एम 777 हल्की होवित्जर तोप काम आएगी। जी हां, इन तोपों का निर्माण बीएई कंपनी द्वारा किया जाता है। अमेरिका और भारत के बीच इन तोपों की खेप को लेकर करार हुआ है। कंपनी द्वारा कहा गया है कि वे अमेरिकी सरकार की सहायता कर रहे हैं जिससे भारतीय सेना के तोप खाने को अत्याधुनिक बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें: बेटी ने दी थी करीना को सलाह, किस करने में बुराई नहीं

चीन से सटी पहाड़ियों पर तैनात होगी अमेरिका की होवित्जर तोपमाना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक दो तोप भारत पहुंच जाएगी। माना जा रहा है कि जून माह तक ये तोपें भारतीय सेना को मिल सकेंगी। इसके अलावा बीएई के साथ 155 एमएम 39 कैविबर गन को लेकर भी समझौता हुआ। इसके तहत करीब कंपनी 145 गन भारत को सौंपेगी जिसमें 25 गन कंपनी सीधे सौंपेगी कंपनी द्वारा भारत में ही कुछ गन बनाई जाऐंगी इसके लिए महेंद्रा कंपनी की सहायता ली जाएगी।

ये भी पढ़ें: ‘बाहुबली2’ वाले ट्विंकल के बयान से अक्षय हुए शर्म से लाल…

Related Articles

Back to top button