लखनऊ

जब तक कश्मीर में हिंदू राजा था, हिंदू और सिख सुरक्षित थे: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: गुरुनानक के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर आयोजित बीजेपी के सिख समागम कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कश्मीर में सुरक्षा से जुड़े हालातों पर भी बात की उन्होंने कहा, ‘जब तक कश्मीर में हिंदू राजा था, हिंदू और सिख सुरक्षित थे। जब हिंदू राजा का पतन हुआ, हिंदुओं का भी पतन होना शुरू हो गया।’ उन्होंने पूछा,’ आज वहां की स्थिति क्या है? क्या कोई खुद को सुरक्षित बोल सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें इतिहास से सीखना चाहिए।’ बीजेपी का ये सिख समागम कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया था। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा था कि सबके लिए राष्ट्रवाद सबसे बड़ा धर्म होना चाहिए और नक्सलवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और देश के हितों के खिलाफ काम करने वालों के विरुद्ध सामूहिक आवाज उठनी चाहिए। आर्य समाज की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में आदित्यनाथ ने कहा था कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें गाय आधारित गतिविधियों को रेखांकित किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button