टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

जल्द सुधरेगी देश की अर्थव्यवस्था, जुलाई से पकड़ेगी रफ्तार : राजीव कुमार

नई दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था की हालत इसी यानि जून महीने से सुधरने लगेगी और जुलाई से अर्थव्यवस्था अपनी रफ्तार पकड़ेगी। नीति आयोग के चेयरमैन राजीव कुमार ने यह बातें समाचार एजेंसी से बातचीत में कही है। राजीव कुमार ने कहा कि मुद्रास्फीति (महंगाई) सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है और मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि सरकार ने मुद्रास्फीति प्रबंधन के लिए आरबीआई को खुली छूट दे दी है। आरबीआई सतर्क है, इसलिए मुझे महंगाई की कोई समस्या नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगी, इसका थोड़ा असर होगा।

कोविड-19 ने सरकार को अधिक निवेश करने, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर अधिक खर्च करने के लिए मजबूर किया है लेकिन इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि हमारा जीएसटी संग्रह बढ़ गया है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने लोगों को डरा दिया है। जैसे ही लोगों का टीकाकरण होगा, यह डर दूर हो जाएगा और लोग खर्च करने के लिए बाहर निकलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि हम विनिर्माण और निर्यात में प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था के ठीक होने के बाद हम उनके विकास अनुमानों को संशोधित करेंगे। राजीव कुमार ने यह भी बताया कि कोरोना के दूसरी लहर के प्रभाव के कारण आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021 के लिए जीडीपी विकास अनुमान को 10.5 से घटाकर 9.5 कर दिया है, जो पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाला है।

Related Articles

Back to top button