राज्यराष्ट्रीय

ठेका श्रमिकों की मजदूरी हो पांच सौ रुपये: हेमंत

hemant sorenजमशेदपुर : झामुमो के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि टाटा स्टील या अन्य कंपनियों में काम करने वाले ठेका श्रमिकों की दैनिक मजदूरी कम से कम पांच सौ रुपये होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई के समय में इन्हें मात्र दो से ढाई सौ रुपये रोजाना मिल रहे हैं, जो बहुत कम हैं। वे सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि वे इस मसले पर टाटा स्टील प्रबंधन को पत्र लिखेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा है कि जो लोग कंपनियों के उत्पादन में लगे हुए हैं, उन्हें स्थाई किया जाना चाहिए। क्रेन चलाने और भळी में काम करने वालों को ठेका मजदूर बनाकर रखना कंपनी को शोभा नहीं देता। प्रबंधन को इस पर सोचना चाहिए। हेमंत सोरेन ने कहा कि कान्वाई चालकों के मामले में श्रम कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला है कि सरकार ने भी कंपनी को कान्वाई चालकों का मानेदय सुधारने का आदेश दिया है। मगर कंपनी इसका पालन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वे इस मसले पर टाटा मोटर्स प्रबंधन को भी पत्र लिखेंगे।

Related Articles

Back to top button