अजब-गजबमनोरंजन

तो इसलिए फराह बोलीं, ‘इंडियंस SATIRE नहीं समझते’

farah-19-09-2016-1474271594_storyimageकोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान का कहना है कि भारतीय कटाक्ष नहीं समझते। उनका कहना है कि वह खुद भी कई बार इसका शिकार हो चुकी हैं। फराह ने कहा, ‘मेरे लिए (बॉलीवुड में) जैसी हूं वैसा ही व्यवहार करना मुश्किल नहीं है, लेकिन अगले दिन जब मैं कोई लेख पढ़ती हूं, तो मैं मुश्किल में पड़ जाती हूं। मैं ज्यादातर मजाक कर रही होती हूं और कटाक्ष या मजाकिया लहजे में कुछ कह रही होती हूं, लेकिन लेख में वह सामने नहीं आता।’

फराह ने कहा, ‘यहां तक कि आपकी उन बातों को लेकर चर्चा होती है जो आपने कही भी नहीं होती…आपने जिस तरह कहा होता है, वह वैसे नहीं आता।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय कटाक्ष नहीं समझते… वे उसे गंभीरता से ले लेते हैं। इससे मुश्किल खड़ी हो जाती है। मेरे लिए दिखावा करना मुश्किल है।’

 
 
 

Related Articles

Back to top button