मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ पोस्ट की तस्वीरें, हनीमून मनाने पहुंची कश्मीर
मुंबई : टीवी (TV) अभिनेत्री (Actress) मौनी रॉय (Mouni Roy) की हाल ही में सूरज नांबियार (Sooraj Nambiar) के साथ शादी (Married) हुई है। अब ये कपल (Couple) इस वक्त कश्मीर (Kashmir) में अपना हनीमून (Honeymoon) मानाने गए है। अभिनेत्री ने कुछ घंटों पहले अपने इन्स्टाग्राम पर अपनी और अपने पति सूरज नांबियार की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। तस्वीर में ये कपल एक दूसरे के बाहों में काफी खुश नजर आ रहे है। वहीं तस्वीरों को देख ये साफ जाहिर होता है, की ये कपल इस वक्त ठंड प्रदेश कश्मीर में है।
वहीं दूसरी तस्वीर में बर्फ के चादर से ढके घर दिखाई दे रहे है। तो वहीं तीसरी तस्वीर में मौनी रॉय हंसते हुए पोज देते दिखाई दे रही है। उनके इस तस्वीरों को देख उनके फैंस उनको बधाईयां दे रहे है। गौरतलब है की 27 जनवरी को ये कपल एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। इनके शादी के सारे समारोह गोवा में बड़ी धूम-धाम से हुए थे। अभिनेत्री ने बंगाली रीति रिवाज से शादी कि थी। इस शादी समारोह में टेलीविजन जगत के कई सितारें शामिल थे।
अभिनेत्री मौनी रॉय टीवी शो के साथ-साथ कई फिल्मों में भी अपनी भूमिका निभा चुकी है। जिसमें टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’, ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘नागिन’, ‘देवों के देव महादेव’ में अपनी मुख्य भूमिका निभाकर अपने दर्शकों कि चहेती बन गई है। मौनी रॉय कुणाल कपूर के साथ फिल्म ‘गोल्ड’, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म ‘दबंग 3’ में भी अपना किरदार निभा चुकी है। वहीं अगर हम बात करें इनके आगामी फिल्म की, तो ये बहुत जल्द रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अपनी भूमिका निभाते दिखाई देने वाली है।