तो इस शख्स ने दी थी जेटली को GST लागू करने की सलाह!
नई दिल्ली: जीएसटी को लागू करने में मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली का सबसे बड़ा हाथ रहा है। बहुत कम लोग जानते हैं कि जेटली को जीएसटी का सबसे पहला ज्ञान किसने दिया था? इस बात का खुलासा खुद जेतली ने संसद के सेंट्रल हॉल में स्पीच के दौरान किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें पहली बार जी.एस.टी. की शिक्षाविद् व पश्चिमी बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री असीम दास गुप्ता से मिली थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनकी तारीफ करते हुए उनको जीएसटी के मसले पर अपना गुरू कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. से एक टैक्स, एक देश और एक ही बाजार होगा। जी.एस.टी. ऐसे दौर में आया जब विश्व मंदी के दौर से गुजर रहा है।
कौन हैं असीम दासगुप्ता?
पश्चिम बंगाल में जब वाममोर्चा की सरकार थी उस वक्त बुद्धदेव भट्टाचार्य की सरकार में असीम दासगुप्ता राज्य में बतौर वित्त मंत्री रहे थे। बताया जा रहा है कि जीएसटी को लेकर जब यूपीए सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया था तो असीम ने अहम जिम्मेदारी संभाली थी।